राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्धयालय
झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की सफलता के पश्चात इस वर्ष प्रदेश के सभी ब्लॉक्स में भी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले गए हैं। इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य से लेकर सहायक कर्मचारी तक कुल 23, 23 पद स्वीकृत किए गए हैं जिनके लिए साक्षात्कार आयोजित कर इन पदों को भरा जाएगा। इन विद्यालयों में पूर्व में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों को अन्य विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा तथा इन विद्यालयों में शिक्षा विभाग में पूर्व में कार्यरत अध्यापकों में से साक्षात्कार के आधार पर सभी पद भरे जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में पद इस प्रकार होंगे –
1,प्रधानाचार्य एक
2,वरिष्ठ अध्यापक कुल छह (विषय,,,,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी,संस्कृत, सामाजिक विज्ञान)
3,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एक
4,वरिष्ठ सहायक एक 5,अध्यापक लेवल 2 कुल दो
(विषय गणित व अंग्रेजी) 6,प्रयोगशाला सहायक ग्रेड iii एक
7,अध्यापक लेवल 1 कुल 5
8, अध्यापक ग्रेड iii (कम्प्यूटर शिक्षक) एक
9,पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड iii कुल एक।
10,कनिष्ठ सहायक एक
11,सहायक कर्मचारी कुल तीन
कुल पद 23
इन सभी पदों पर साक्षात्कार हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रधानाचार्य पद के लिए साक्षात्कार 15 जून से 19 जून के बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में आयोजित किए जाएंगे। झुंझुनू जिले के आठ ब्लॉक्स के विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य पद हेतु साक्षात्कार 16 जून को आयोजित किए जाएंगे।
वरिष्ठ अध्यापक,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ सहायक पदों के लिए संबंधित संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मुख्यालय पर साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।झुंझुनू जिले के लिए साक्षात्कार संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय चूरू में आयोजित किए जाएंगे। जिनकी जिलेवार कार्यक्रम सूची अलग से संयुक्त निदेशक द्वारा जारी की जाएगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत जाट ने बताया है कि अध्यापक लेवल 1लेवल 2, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, कम्प्यूटर शिक्षक, कनिष्ठ सहायक व सहायक कर्मचारियों हेतु साक्षात्कार 15 से 19 जून के बीच जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जिनकी विस्तृत कार्यक्रम सूची मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग से जारी की जाएगी।
सभी पदों हेतु साक्षात्कार के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है तथा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र व दिशा निर्देश अपलोड किए गए है।
इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन,,,,,
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों के जिला नोडल अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी दी है कि सभी पदों के लिए राजस्थान के प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी, अध्यापक, कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य पद हेतु प्रदेश में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कोई भी प्रधानाचार्य व समकक्ष आवेदन कर सकता है। वरिष्ठ अध्यापक,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ सहायक के पदों के लिए संभाग में कार्यरत अध्यापक, कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं।
झुंझुनू जिले के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी चुरू संभाग के तीनों जिलों सीकर, झुन्झुनू, चूरू में कार्यरत होने आवश्यक हैं। अध्यापक लेवल एक व दो, अध्यापक (कंप्यूटर), पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक,कनिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी के लिए सभी संबंधित जिले में यानी झुंझुनू जिले में किसी भी विद्यालय के लिए आवेदन कर रहे हैं तो वे झुंझुनू जिले के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत होने आवश्यक है।
प्रत्येक आवेदक अपने पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु नियत दिवस को निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर आवश्यक पूर्ति कर आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। इसी प्रकार प्रधानाचार्य पद के लिए निदेशालय बीकानेर व ग्रेड सेकंड के पदों के लिए संयुक्त निदेशक कार्यालय चूरू में उपस्थित होना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नही होगा तथा साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय नही होगा। झुन्झुनू जिले में अब तक कुल 9 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं जिनमें से जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी विद्यालय पूर्व में ही संचालित है तथा उसमें जो पद हैं वे साक्षात्कार के माध्यम से पूर्व में ही भरे जा चुके हैं। अब उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार केवल जिले के 8 ब्लॉक पर नए खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के पदों को ही भरा जाना है। झुंझुनू जिले में झुंझुनू में बीबासर, अलसीसर मे रिजानी, सूरजगढ़ में जीनी, चिड़ावा में ओजटू, बुहाना में घरडाना खुर्द, खेतड़ी में बबाई,उदयपुरवाटी में गुड़ा पोंख, और नवलगढ़ में परसरामपुरा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए है। विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर या मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय झुंझुनू में संपर्क किया जा सकता है। इन विद्यालयों में विभाग में पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों, अध्यापकों को ही लिया जाएगा लेकिन सभी पदों के लिए अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान, संप्रेषण कौशल व व्यक्तित्व जैसे बिंदुओं पर विचार करते हुए साक्षात्कार के माध्यम से साक्षात्कार मंडल द्वारा चयन कर इन पदों पर पदस्थापन हेतु सूची जारी की जाएगी।