झुंझुनूताजा खबर

भाजपा रसोई में निर्मित 550 भोजन पैकेट वितरित किये

पिछले 5 दिनों से संचालित भाजपा रसोई में

झुंझुनू, जिला भाजपा कार्यालय माननगर में पिछले 5 दिनों से संचालित भाजपा रसोई में आज झुंझुनू जिला भाजपा अध्यक्ष पवन मावंड़िया की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म फलके व आलू गोभी की सब्जी के पैकेट बनाकर वितरित किए गए। इस अवसर पर मावंड़िया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु लागू किए गए लॉक डाउन के तहत झुंझुनू जिले में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा उसके लिए धन की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। झुंझुनू के लोग हर समय हर परिस्थिति में बड़ी से बड़ी महामारी में अग्रणी भूमिका में रहे हैं। आज भी झुंझुनू की बहादुर जनता कोरोना वैश्विक महामारी में तन, मन, धन के साथ जरूरतमंद लोगों तक खाना व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने में कदापि पीछे नहीं हटेगी। भाजपा रसोई में निर्मित भोजन वितरित जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता महेंद्र सोनी, संदीप सोनी उर्फ जाखड़, चंद्रकांत बंका ,जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा, बद्री प्रसाद सैनी, दीपक शर्मा, प्रमोद टीबड़ा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 550 भोजन पैकेट तैयार कर पुराना बस स्टैंड, कान्हा पहाड़ के समीप, बालाजी मंदिर के पास, मोडा पहाड़ क्षेत्र, नायकान बस्ती एवं मेघवालों की ढाणी में वितरित किए गए। ज्ञात रहे भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आपदा में झुंझुनू शहर के जरूरतमंदों के लिए सर्वप्रथम घोषणा कर चुके हैं कि जब देश में लॉकडाउन चलता रहेगा। भाजपा रसोई में निर्मित ताजा भोजन जरूरतमंदों के लिए उनके घरों तक पहुंचाना भाजपा प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का प्रण है। इसी पावन उद्देश्य के साथ भाजपा निरंतर यह कोशिश कर रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से राहत से वंचित नहीं ना रहें व भूखा ना सोये।

Related Articles

Back to top button