खण्डेला कस्बे में वार्ड नम्बर 13 में
खण्डेला [अरविन्द कुमार] विश्वभर में कोरोना महामारी का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में लोकडाउन कई अवधि परिस्थितियों को देखते हुए बढ़ा दी गयी है।जिसके कारण जरूरतमन्दों के सामने दो वक्त के खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भामाशाह द्वारा की जा रही मदद का दौर जारी है। आर्थिक स्थिति से मजबूत व्यक्ति अपने अपने स्तर पर जरूरतमन्दों की मदद करने में लगे हुए हैं। खण्डेला कस्बे में वार्ड नम्बर 13 में भामाशाहों के द्वारा जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरण की गयी। खाद्य सामग्री में आटा के कट्टे, चावल, चीनी और तेल वितरण किए गए। समाजसेवी पुरषोत्तम खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से लोकडाउन की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है। लोगो के द्वारा सेवा कार्य करते हुए देखा तो उनसे प्रेरणा लेकर हमने भी सहयोग से जरूरतमन्दों की सेवा कार्य शुरू किया है। इस कार्य मे पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार पटवारी, समाजसेवी हेमराज शर्मा, सुनिल पटवारी, प्रितम खण्डेलवाल उपस्थित थे।