जरूरतमंद लोगों के घर जाकर किया राशन वितरण
खेतड़ी नगर,[नरेन्द्र स्वामी] जसरापुर गांव में दिल्ली जमात से आए लोगों की सूचना पर भामाशाहों ने कस्बे में हाइड्रो क्लोराइड का छिड़काव करके सेनीटाइज किया। भामाशाह झंडू राम गुर्जर ने बताया 31 मार्च को दिल्ली जमात से 8 लोग मिले थे। प्रशासन ने आठों को पचेरी के सिंघानिया अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया। जिसके पश्चात ग्रामीणों में कोरोना फैलने का भय बना हुआ था, महामारी कस्बे में न फैल जाए इसको देखकर भवानी शर्मा, रामू धनिया, विकास, राजेश, देवेंद्र, मुकेश, मनीराम सैनी आदि भामाशाहों ने सहयोग कर जसरापुर गांव के सभी कस्बों में एक सप्ताह से बराबर हाइड्रो क्लोराइड का छिड़काव कर सेनीटाइज किया गया। साथ ही कस्बे के जरूरतमंद लोगों को खाद्यय सामग्री वितरण करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस अपनाने व घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की। इसी प्रकार संतोष शर्मा मानोता कलां में जरूरत मंद लोगों के घर जाकर राशन वितरण किया। प्रगतिशील गोठड़ा टीम द्वारा गोठड़ा कस्बे में मास्क वितरण करने में आत्मेश नालपुरिया, जीतू सोनी, अभिषेक जांगिड़, हेमंत जांगिड़, दीपक कुमार, गौरीशंकर शर्मा ने सहयोग किया।