झुंझुनूताजा खबर

शनिवार एवं रविवार को भी बैंक ग्राहकों को मिल सकेगा कैश

बैंको में सोशल डिस्टेसिंग की हो पालना

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने जिले में शनिवार एवं रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण बीसी पॉइंट/ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं एटीएम तथा पोस मशीनो को यथावत चालू रखने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिले में लॉक डाउन प्रभावी है ऎसे में जनधन, पेंशन, अनुग्रह राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं कर्मचारिगणो के वेतन भुगतान करना अति आवश्यक है, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक जेपी मीणा को र्निदेश दिए है कि वे समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों एवं शाखा प्रमुखों को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्र के बीसी पॉइंट /ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं एटीएम तथा पोस मशीनों में नगदी की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित कर लेवें। उन्होंने निर्देश दिए है कि इन केन्द्रों पर किसी भी प्रकार कि नगदी कि किल्लत नहीं हो ताकि डीबीटी ग्राहकों एवं आम जनता को बैंक से धन राशि निकालने में किसी भी प्रकार कि असुविधा नहीं हो। बैंक बीसी जिले के सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों/बैंक शाखाओं के नजदीक में बैठना सुनिश्चित करावे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका के चलते बैंक के मुख्य द्वारा के सामने उचित दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर ग्राहकों को खडा किया जाए तथा बैंक के अंदर भी कोई ग्राहक या कार्मिक सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लघंन नहीं करें।

Related Articles

Back to top button