लॉक डाउन के दौरान
सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा में नाकाबंदी के दौरान दांतारामगढ पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान आज शुक्रवार के दिन बडी कार्यवाही करते हुए सीकर जिले के अंतिम गाँव सुरेरा होने पर नागौर जिले सीमा लगती है उस पर नाकाबन्दी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। सीकर जिले से लगने वाली सीमा पर दांतारामगढ़ पुलिस ने नाकाबन्दी कर रखी है जिसमें एक हेंड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल, दो होमगार्ड की डयूटी लगा रखी है। जिसमें नागौर जिले सीमा आने वाले से लगातार जांच करने के बाद वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। यात्रियों से पूछताछ व वाहनों को कागजातों की जांच करने के बाद सीमा प्रवेश करने दिया जा रहा है। हेंड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल टीम सुरेंद्र कुमार, होमगार्ड लालाराम, हीरा लाल व पुलिस सहयोग ईश्वर चंद गुर्जर दिन रात पुलिस के सहयोग करते हैं। सीमा पर सीकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रूकवाकर पूछताछ की जा रही है।