लाॅकडाउन के दौरान
बावड़ी,[अरविन्द कुमार] कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। सरकार के निर्देशानुसार सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने भामाशाह प्रेम सागर धींगड़ा को जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए प्रेरित किया। सरपंच प्रतिनिधि बाजिया से प्रेरित होकर भामाशाह प्रेम सागर धींगड़ा ने जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत को 50 किट वितरण किए। बाजिया ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से मिले खाद्य सामग्री को जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर पहुंचाए जाएंगे।