राजस्थानी मोट्यार परिषद् सीकर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने
फतेहपुर, फतेहपुर के थेथलिया ग्राम में महात्मा ज्योतिबा राव फूले जयंती पर राजस्थानी मोट्यार परिषद् सीकर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने अपने घर पर 5 दिन पहले दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झुंझुनूं के जवान छत्रपाल एवं फूले की तस्वीर के सामने कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मी एवं सुरक्षा जवानों के हौसले को सलाम करते हुए आमजन से घर में रहकर लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया। राजेन्द्र चौधरी ने चिकित्साकर्मी व सुरक्षा जवानों को धन्यवाद देते हुए बताया कि यदि हम लॉक डाउन के चलते अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घर रहकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करें तो जल्द इस महामारी से राहत मिल जाएगी, इसलिए कोई लापरवाही ना बरतें। बता दे कि राजेन्द्र चौधरी पेशे से निजी विद्यालय में अंग्रेजी के व्याख्याता हैं जो वर्तमान में लॉक डाउन के चलते घर में रहकर सोशल मीडिया और टीम लिंक एप के जरिए अपने मित्र अध्यापकों की मदद से 300 से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यापन उपलब्ध करा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए 23 मार्च हेल्पलाइन 9461353085 शुरू कर रखी है। जो लॉक डाउन के चलते काफी उपयोगी साबित हो रहीं।