ताजा खबरसीकर

विधायक हाकम अली खान नें पार्षदों व ग्राम सेवकों को किया निर्देशित

राशन से संबंधित सुविधाओं तथा लाभ में कुछ तकनीकी समस्या व अनियमितता के सम्बन्ध में

फतेहपुर शेखावाटी, सरकार द्वारा गरीब जन व जरूरतमंद लोगों को दी गई राशन से संबंधित सुविधाओं तथा लाभ में कुछ तकनीकी समस्या व अनियमितता के कारण सभी उपभोक्ता अधिकारी वर्ग परेशान हो रहे हैं इस सम्बन्ध में विधायक हाकम अली खान नें राशन डीलर एशोसिएशन व उपखण्ड के अधिकारियों के मध्य वार्ता कर सभी जरूरतमंद नागरिकों को पारदर्शी तरीके से राशन वितरण के समाधान में एक पारदर्शी रास्ता निकाला है जिससे अब जिसको राशन की दुकान पर अगर किन्ही कारणों से खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवारों के मोबाइल नम्बरों पर ओटीपी नहीं आता है, अथवा उनके पास रजिस्टर्ड सिमकार्ड उपलब्ध नहीं है अथवा बन्द हो गई है तो उन्हें शहरों में अपने वार्ड के पार्षद तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सेवक से प्रमाण पत्र लेना है ताकि राशन की दुकान पर भीड़ न हो तथा सबको राशन लेने में सुविधा हो । विधायक हाकम अली खान नें पार्षदों व ग्राम सेवकों को भी निर्देशित किया है कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं व राजकीय दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आमजन को अनावश्यक अपने कार्यालय के चक्कर न लगवावें, अपने पास आने वाले प्रत्येक नागरिक के आवश्यक कार्य एक बार में ही पूर्ण कर देवें ताकि लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाया जा सके तथा नागरिको को परेशानी का सामना न करना पड़े व इनकी आजीविका चल सके । विधायक नें क्षेत्र के सभी जागरूक मित्र जो भी सरकार के कामकजों की जानकारी रखते हैं उनसे भी आग्रह किया है की वे अनपढ़ व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करें उन्हें भी जागरूक करें जिससे सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके तथा कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके आप सब की सहभागिता से ही लॉक डाउन को सार्थक बनाया जा सकता है ।विधायक हाकम अली खान नें क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा प्राप्त परिवारों से अपील करते हुए कहा “राशन आपका अधिकार है, जो आपको हर कीमत पर मिलेगा, धैर्य रखें तथा उचित मूल्य दुकान पर सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, आप प्रशासन का सहयोग करें, सभी नियमों का पालन करें ।

Related Articles

Back to top button