दादा की मौत के दुख को भूल कर किया पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव
दातारामगढ़,[नरेश कुमावत] खाचरियावास के नजदीकी गांव काकरा के दूल्हापुरा में ग्राम सेवा नवयुवक मंडल दाता के कोषाध्यक्ष सुनील हिंडाला ने मानवता की मिसाल पेश की है। इनके दादा की मौत होने के दूसरे दिन ही दुख भूल कर मृत्यु के दुख में तीसरा नहीं मना कर जहां एक और 350 गरीब परिवारों के पास संस्था द्वारा खाद्य सामग्री के किट पहुंचाने का काम किया वहीं दूसरी ओर अपने गांव दूल्हापूरा को सैनिटाइजर का छिड़काव करवा कर कोरोना से बचाने का प्रयास किया। इनकी संस्था ने काकरा, दाता, निंबावास, रामगढ़, कीरो की ढाणी सहित अन्य स्थानों पर खाद्य सामग्री के किट पहुंचाने का काम किया । वही दाता के राजकीय स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर पर खाने के पैकेट पहुंचाने का कार्य भी ईनकी संस्था ही कर रही है। ऐसे भामाशाह को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दीर्घायु की कामना की है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग विरले ही धरती पर जन्म लेते हैं।