युवाओं ने लिया संकल्प कोई नहीं सोयेगा भूखे पेट
सूरजगढ़,[के के गांधी] वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गरीब व मजदुर वर्ग के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है जिसके लिए सामाजिक संगठनों व युवाओं ने आगे आकर कमान संभाल ली है। आज मंगलवार को कस्बे की सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति जो पिछले आठ साल से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने का काम कर रही है ने भामाशाहों के सहयोग से कस्बे के गरीब परिवारों के भोजन के लिए आपणी रसोई का शुभारंभ किया। एसडीएम अभिलाषा पुनियां, नायब तहसीलदार सतीश रॉव, समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने आपणी रसोई का शुभारंभ करते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते समिति के सदस्य कस्बे के गरीब, लाचार व मजबूर लोगों के लिए दोनों समय का भोजन उनके घर पर पहुंचाएंगे। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी खाने की व्यवस्था होगी। यह सुविधा लॉकडाउन के दौरान निर्बाध रूप से चालू रहेगी। वहीं अखिल भारतीय खटीकान युवा मोर्च ने मेघवाल बस्ती, धानका बस्ती, बंजारा बस्ती व खटीकान बस्ती मे जरूरतमंदों को खाना खिलाया। प्रधानार्चाय हजारीलाल बडसीवाल ने बताया कि 14 अप्रैल तक इन बस्तीयों के जरूरतमंदो, दिहाडी मजदुरो, स्ट्रीट वेडरो व गरीब परिवारो के लिए भोजन की व्यवस्था कर दी गई है। दुसरी और लोग व्यक्तियों के साथ- साथ बेजुबान पशुओं को भी चारा व हरी सब्जीयां डाल रहे है वार्ड 19 के रहने वाले पप्पु दायमा ने बताया कि बेजुबान पशुओं का ध्यान रखते हुए उनके चारे व हरी सब्जीयों की व्यवस्था की जा रही है।