चुरूताजा खबर

समझाइस से नही माने तो पुलिस हुई शख्त

क्यूआरटी टीम भी आई रतनगढ़

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन के चलते रतनगढ़ में 12 से 4 बजे तक बाजार में राशन व सब्जी की कुछ दुकानें ही खोली जा रही है। ऐसे में बाजारों में भीड़ होने की भी प्रशासन को शिकायत मिल रही है। कल जिला कलक्टर संदेश नायक भी रतनगढ़ पहुँचे तो उन्हें बाजारों में बेतरतीब खड़े वाहन व दुकानों के आगे भीड़ दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने दो वाहन भी सीज किये। जिला कलक्टर ने प्रशासन को निर्देश देकर पुलिस द्वारा शख़्ताई से लॉक डॉउन की पालना करवाने की बात कही। आज पुलिस ने क्यूआरटी टीम को भी बुलाकर टीम द्वारा बाजारों व वार्डो में भ्रमण करवाया गया। वही आज पुलिस सख्ती से पेश आते हुए, दुपहिया वाहन व छोटे वाहनों को बाजारों में प्रवेश निषेध कर दिया है। मुख्य बाजारों के बाहर बेरिकेट्स लगाकर वाहन चालकों को रोका जा रहा है। जब कुछ लोग बार बार समझाइस के बाद भी नही माने तो क्यूआरटी के जवानों व थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने युवकों पर डंडे भी चलाये। वही डीएसपी प्यारेलाल मीणा भी बाजारों में दुकानों के आगे भीड़ नही करने का अलाउंसमेन्ट करते नजर आए। पुलिस की शख़्ताई के बाद दुकानों के आगे लोग अनुशासन में खड़े नजर आए।

Related Articles

Back to top button