ताजा खबरसीकर

सीकर तहसील के 17 अभ्यर्थियों का सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड की भर्ती में हुआ चयन

सीकर, एस .आई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी सेंटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत सीकर में 21 दिसम्बर 2023 को अभ्यर्थियों की भर्ती आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि सीकर तहसील के 36 अभ्यर्थियों ने शिविर में भाग लिया जिसमें से मौके पर 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया सीकर जिले से कल 746 जवानों का चयन किया गया है इन्हीं को दिल्ली का लाल किला जैसलमेर का किला झांसी का किला आगरा का ताजमहल फतेहपुर सिकरी सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा जवान के पद पर नियुक्त किया जाएगा ।

भारत सरकार राज्यसरकार औद्योगिक क्षेत्र एमएस जोधपुर, दिल्ली एम्स गांधी नगर आईआईटी चितोड़गढ़ किला, जैसलमेर किला, ताजमहल कपुडी माईन्स बाडमेर, सीएलसी,एलआईसी, एयरटल, टाटा मोटर्स, जेसीबी जयपुर, बॉस कॉम्पनी जापान, जयपुर, राजस्थान, अहमदाबाद एनसीआई , दिल्ली , गुडगांवा एनसीआर में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 22 जनवरी 2024 को शपथ होने के बाद 65 वर्ष की आयु तक नियुक्ति दी जायेगी। जिला रोजगार कार्यालय सीकर एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के कमाण्डेट महिपाल सिंह के द्वारा नियुक्ति दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button