जिला प्रशासन की प्रेरणा से
झुंझुनू जिला प्रशासन की प्रेरणा से 5 भामाशाहों सलीम चौहान, शिवकरण जानू, कमलकांत शर्मा, आलम फारूकी एवं मनीराम रैवाड द्वारा जिले के उतरी कोलिंडा बास निवासी एवं र्आथिक रूप से अत्यंत कमजोर, स्वर्गीय ताराचन्द के पुत्रों रविन्द्र, वीरेन्द्र एवं पुत्री संगीता की शादी के लिए एक लाख 36 हजार रूपए की र्आथिक मदद प्रदान की। यह नगद राशि रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने संगीता को सौपी। अतिरिक्त जिला कलक्टर अग्रवाल को ग्राम सरपंच महावीर ने बताया कि स्वर्गीय ताराचंद की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण वह परेशान था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली थी, ताराचंद की पुत्री एवं पुत्रों की 8 एवं 9 जुलाई को शादी है। अग्रवाल ने संगीता के सर पर हाथ रखकर कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने स्वर्गीय ताराचंद के पिता भागीरथ को हिम्मत बंधाते हुए, प्रशासन द्वारा हरसभंव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान भामाशाह शिवकरण जानू, एसएचओ रामपाल, कलेक्ट्रेट के जयप्रकाश सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ तत्काल मदद दिलवाने पर ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन व भामाशाहों को धन्यवाद दिया।