ताजा खबरसीकर

भामाशाहों ने मदद को बढाये हाथ

घर-घर जाकर पूरे गांव में गरीब परिवारों को की सब्जी वितरित

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए ग्राम के भामाशाहों ने जागरूकता दिखाई। भामाशाह हीरालाल दून दूना, लालाराम दून जिनकी सुरेरा गाँव में किराना स्टोर दुकान है,उनके के द्वारा पूरे गांव में निःशुल्क सब्जी वितरण की गई। इस दौरान सुरेरा संवाददाता अर्जुन राम मुंडोतिया ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बारिश आने के कारण हम भूखे प्यासे सोये। वहीं दूसरी तरफ बाहर जाने से पुलिस का डर लग रहा था। इस कारण दुकान से खाने पीने का सामान नही लेकर आये फिर शाम हो गई। सुरेरा के सब्जी वितरण करने वाले नानू मुंडोतिया, सुरेंद्र मुंडोतिया, गंगाराम मुंडोतिया, मनोज मोहनपुरिया,कैलाश मोहनपुरिया, सुखा लाल मुंडोतिया व उनकी पूरी टीम ने घर-घर जाकर पूरे गांव में गरीब परिवारों को सब्जी वितरण की। सुरेरा में नदी के पास रह रहे कच्ची झोपड़ी वालों से बात की जिसमें उनके पास रोजमर्रा का राशन नहीं होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड रहा हैं। सुरेरा युवा पीढ़ी ने झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को राशन साम्रगी वितरण की। वहीं फिर शाम को डाॅ. भीवराव अम्बेडकर सेवा संस्था दांतारामगढ़ द्वारा राशन साम्रगी, खाने के टिफ़िन वितरित किए गए। कच्ची झोपड़ी वालों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त रहने के लिए जगह ना होने पर उन्हें बारिश में कीचड़ में रहना पड रहा है।

Related Articles

Back to top button