देरवाला में चार सौ कम्बल वितरित
झुंझुनूं, ठिठुरती ठंड की तेजी के चलते निकटवर्ती ग्राम पंचायत देरवाला में भामाशाहों ने 400 कम्बल वितरित कर वंचित लोगों को राहत पंहुचाई। सर्व स्वावलंबन संस्थान के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह हरदयालसिंह बेनीवाल ने देरवाला ग्राम पंचायत में मंगलवार को वंचित लोगों चार सौ कम्बल वितरित कर राहत पंहुचाई। संस्था के राजबीर सिहाग ने बताया कि भामाशाह हरदयालसिंह की तरफ से ग्राम पंचायत और नजदीकी क्षेत्र के उन लोगों को जिनके पास सर्दी से बचाव के लिये संसाधन नही है उनके लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बुजुर्गों, महिलाओं,बच्चों सहित विभिन्न श्रेणियों के लोगों ने कंबल प्राप्त कर भामाशाह का आभार जताया । इस मौके पर भामाशाह ने आगे भविष्य में भी मदद के आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहनलाल बेनीवाल, महेश बेनीवाल, महेश हर्षवाल, इंद्रपाल सिहाग, रामवतार मोटसरा, राजेन्द्र हर्षवाल, जगदीश बेनीवाल और राजू आवाना भी मौजूद रहे।