ताजा खबरसीकर

भामाशाह मददगार बने तो पीड़ित स्वस्थ होकर घर लोटा

चंदेलीकाबास में टीम मिशन मानवता द्वारा

दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) निकटवर्ती चंदेलीकाबास में टीम मिशन मानवता द्वारा चलाई गई रूघवीर प्रसाद वर्मा की मुहिम सफल हुई। मानसिक रूप से पीड़ित रूघवीर प्रसाद वर्मा अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। सभी दानवीरों के सहयोग से रूघवीर प्रसाद वर्मा सकुशल अस्पताल से अपने घरवालों के पास आ गया है और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगा। जानकारी अनुसार रुघवीर पिछले चार महिनों से अस्पताल में भर्ती था परिवार में स्वयं कमाने वाला होने से ओर परिवार की हालात दैनीय होने के कारण ईलाज कराना मुस्किल था। टीम के सदस्य ओर भामाशाह धर्मेंद्र भामू, कन्हैया लाल जांगिड़, मुकेश चंदेलिया, महेंद्र चंदेलिया, कानाराम चंदेलिया , शिवभगवान दुबाई, अशोक स्वामी, मंगलादास  महाराज , रणजीत डूडी, भागचंद, इन सब ने टीम मिशन मनवाता के साथ मिल कर रुघवीर के मददगार बनकर ईलाज कराया व अस्पताल का खर्चा वहन किया। टीम मिशन मानवता ने सभी दानवीरों का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button