ताजा खबरसीकर

वीरांगनाओं एवं पदक विजेता सैनिकों का सैनिक सम्मान समारोह आयोजित

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सीकर, प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से शनिवार को प्रधान जी की जाव राणी सती रोड, सीकर में शहीद वीरांगनाओं और वीरता पदक विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रामसहाय बाजिया, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति थे तथा अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह गुढा सैनिक कल्याण, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने की। समारोह की विशिष्ट अतिथि सुनीता गिठाला जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम, नगर परिषद सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, नागौर,(अतिरिक्त पदभार सीकर) एवं कैप्टन भंवर सिंह राठौड़, सदस्य राज्य सैनिक बोर्ड रहें। समारोह में शहीद वीरांगनाओं, शहीद जननीयों एवं वीरता पदक विजेताओं को साफा एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामसहाय बाजिया ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सैनिकों के प्रति हमेशा से ही संवेदनशील रहें है। राज्य सैनिक बोर्ड ने राज्य सरकार के समक्ष सैनिकों के कल्याण के लिए जो भी मांगे रखी सरकार ने उससे कहीं ज्यादा सैनिकों को देकर हमारा गौरव और मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट 2022- 23 में सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके परिवारों को एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध कराने एवं समस्याओं के निराकरण को ध्यान में रखते हुए जयपुर में 20 करोड रुपए की लागत से सैनिक कल्याण भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर सैनिकों का गौरव बढ़ाया हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान एक्स सर्विस कॉरपोरेशन के माध्यम से नियोजित पूर्व सैनिकों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई तथा शहीद एवं पुरस्कार विजेताओं के सम्मान राशि में बढ़ोतरी करते हुए सभी को लगभग दोगुना किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनिकों के हितों को हमेशा सर्वोपरी माना।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नागौर कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा ने सैनिकों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। समारोह के अंत में प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने संस्था द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए किये जा रहे रचनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा समरोह में पधारे सभी अतिथियों, वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, समस्त सैनिकों तथा गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में अमर मेडिकल रिसर्च सेंटर, जयपुर की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सेंटर के चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई। समारोह के प्रारंभ में टेगोर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता सरोज लोयल ने किया।

Related Articles

Back to top button