सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत नया बास में संचालित आजादी से पूर्व के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से क्रमोन्नत राजकीय उच्च् माध्यमिक विद्यालय नया बास को प्रशासन द्वारा पट्टा जारी किया गया, इसके लिए प्रधानाचार्य रविता मीणा एवं उप प्राचार्य राजवीर सिंह एवं विद्यालय के स्टाफ ने ग्राम पंचायत नया बास में पट्टे के लिए लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे। काफी अड़चनों एवं परेशानियों को दूर करवाते हुये सभी समस्याओं का समाधान करके पट्टा पंजीयन का आवेदन किया। जिस पर प्रशासन ने शुक्रवार को सहानुभूति पूर्व पट्टा दिया गया। पट्टा मिलने से विद्यालय के छात्र—छात्राओं तथा स्टाफ में बहुत ही खुशी का माहोल देखा गया तथा प्रशासन का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, सरपंच कमलेश देवी, तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, विकास अधिकारी कृष्णमुरारी छालिया, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एम.एस.यादव , गिरदावर जयसिंह, ग्राम विकास अधिकारी कमलकान्त मीणा, पटवारी महावीर प्रसाद सैनी, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र आदि द्वारा प्रधानाचार्या रविता मीणा को सौंपा गया।