अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] एग्रीबायोटेक मजदूर संघ (बीएमएस) अजीतगढ़ का 68 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम अध्यक्ष हरसा राम जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। यूनियन महामंत्री कैलाश यादव के नेतृत्व में यूनियन का झंडा फहरा कर स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की घटक बैंक यूनियन अखिल भारतीय बैंक एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान बैंक कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सैनी ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।आज ही के दिन श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए राष्ट्र हित, उद्योग हित व मजदूर हित की विचारधारा से ओत-प्रोत एक मजदूर संघ की स्थापना की।आज मजदूर संघ विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन के रूप में कार्य कर रहा है । इस अवसर पर सभी मजदूरों ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम् व भारतीय मजदूर संघ जिन्दाबाद व अमर रहे के नारों से आसमान गुंजायमान हुआ ।
इस अवसर पर आल इंडिया डिस्लेरी संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार,जयपुर जिला के पुर्व उपाध्यक्ष गोपाल मीणा , संरक्षक शेर सिंह चौधरी , वरिष्ठ कार्यकर्ता पी.डी यादव, नंद लाल गुर्जर, किशोर चौधरी, हमीर सिंह , जगदीश वर्मा , धोलू राम यादव , भोमाराम , रविन्द्र सोगरवाल , घनश्याम रैगर सहित संघ के मजदूर उपस्थित रहे ।