खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबरपरेशानी
भारी बरसात से किसानों की फसल चौपट
सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिछले दो तीन दिन से बिगड़े मौसम के चलते आज बुधवार को उपखंड क्षेत्र में घंटेभर जमकर बरसात हुई जिससे खेतों में पड़ी किसानों की फसल खराब हो गई। दोपहर बाद अचानक छाए बादलों ने बरसना शुरू किया तो घंटेभर तक जमकर बरसे जिससे खेतों में पानी भर गया व गेहुं व चने की कटी हुई फसल भीग गई। किसानों ने चने की फसल काटकर इकट्ठी कर रखी थी वहीं गेहुं की कटाई कर रहे थे लेकिन तेज बरसात होने से खेतों में पड़ी फसल भीग जाने से खराब हो गई। क्षेत्र के कासनी, पिलोद, फरट, जाखोद, काकोडा, लोटिया, भावठड़ी, कुलोठ, महपालवास, उरीका, बलौदा, बेरला में तेज बरसात हुई। शाम तक रूक रूककर बरसात का दौर जारी है।