झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

भक्ति की महिमा अपरम्पार है -श्री बृजभूषण जी शास्त्री

इस्लामपुर कस्बे में चल रही श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथावाचक पंडित श्री बृजभूषण जी शास्त्री ने नृसिंहावतार,समुद्र मंथन व भगवान वामन अवतार की कथा को अपनी मधुर वाणी से सुनाकर स्रोताओं के सामने एक दृश्य सा प्रस्तुत कर दिया। तथा भक्ति के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालकर भक्ति की महिमा का बखान किया। श्री मद्भागवत कथा आयोजक परसरामका परिवार के सदस्यों बुद्धराम, मोहन, गोपाल, पवन व सुमंत गुप्ता ने गांव मे सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए ओमप्रकाश केडिया, रामगोपाल पुरोहित व सज्जन खेतान को मोतियों की माला व रामनामी दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।

कथा में सजाई गयी मनमोहक झांकी

कथा मे सैकड़ों महिलाओं के साथ काफी संख्या में गणमान्य नागरिको ने भक्ति का रसपान किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र लाटा, ओमप्रकाश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा ,पवन जांगिड़, ओमप्रकाश वकील, लाला योगी, मंगल कुमावत, रामकुमार कुमावत, अशोक लाटा, श्याम टेलर, मोती, अशोक जांगिड़, चोथमल केडिया,बाबूलाल, सज्जन जांगिड़, बनवारीलाल कुमावत, प्रहलाद चौधरी, महेश निर्मल, कैलाश शर्मा, पवन सुद्रानिया,व मंगतू महाराज ने भी श्री मद्भागवत कथा श्रवण का लाभ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button