रीट परीक्षा में धांधली की
झुंझुनू, आज झुंझुनू मुख्यालय पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर झुंझुनू के मार्फत ज्ञापन दिया गया। जिसमें रीट एग्जाम और अन्य परीक्षाओं में जो धांधली हुई है उसको लेकर सीबीआई जांच की मांग की है और जो दोषी लोग हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आमरण अनशन पर शांतिपूर्वक बैठे शौर्य विजेता विकास जाखड़ और उनके साथ में बैठी महिलाओं के साथ प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रकट करना संविधानिक अधिकार है। भीम आर्मी शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को दबाए जाने की निंदा करता है व विरोध प्रकट करते हुए राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि रीट, एस आई समेत अन्य भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच कराई जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देते समय भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश मरोडीया, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल, एडवोकेट बजरंग लाल, किशनलाल नायक, मंडावा विधानसभा प्रभारी आजाद समाज पार्टी के शकील फौजी, जुगल राहुल, विनोद आदि लोग मौजूद थे।