फतेहपुर शेखावाटी, ( बाबूलाल सैनी) फतेहपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक मालियों के मोहल्ले में वक्फ बोर्ड की जगह है जहां पर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए लगाकर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण के लिए बजट पारित किया गया था तथा जहां पर अल्पसंख्यक छात्रावास बनना है । छात्रावास बनाने के लिए चिन्हित जगह पर पेड़ भी काटने शुरू कर दिए जिसके बाद मोहल्ले वासियों को पता लगने के बाद गुरुवार को मोहल्ले के काफी तादाद में लोगों ने इसका विरोध कर दिया । मोहल्ले वासियों का तर्क है कि इसके चारों तरफ ना तो मुस्लिम बस्ती है ना ही यहां पर इस अल्पसंख्यक छात्रावास की आवश्यकता है । अगर राज्य सरकार को अल्पसंख्यक छात्रावास बनाना है तो वक्फ की और भी बहुत जगह हाईवे के पास है । वहां बना सकते हैं लेकिन इसी जगह को क्यों चुना गया। भाजपा नेता भागीरथ मल जाखड़ ने बताया कि यहां पर सरकार चाहे तो अस्पताल बनाएं स्कूल बनाएं या फिर पार्क बनाए लेकिन हम अल्पसंख्यक छात्रावास इस मोहल्ले में नहीं बनाने देंगे। इसके लिए मोहल्ले वालों ने कमेटी बनाकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय तथा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।