ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने नववर्ष पर खाटूश्यामजी में कानून व्यवस्थाएं बनाएं रखने के लिए दिये निर्देश

विभागीय अधिकारियों को

सीकर, जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर 2024 एवं एक जनवरी 2025 खाटूश्यामजी-2024 की व्यवस्था के सम्बन्ध में मेला आयोजित होने पर राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों के लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आयेगें। खाटू मेला आयोजित होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। मेले के दौरान कोई दुर्घटना घटित नहीं हो इसके लिए मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं करने एवं मंदिर में आमजन को सुगमता से दर्शन हो सके, इस संबंध में संबंधित विभागों द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी।

जिला कलेक्टर शर्मा के आदेशानुसार दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हो सके इस के लिए वृद्धजन एवं दिव्यांगों के लिए अलग से प्रथम लाईन में व्यवस्था की जाये। उनकों किसी तरह की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये। बैरिकेटिंग की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जायेगी। मंदिर के सामने यात्रियों के आवागमन को सुव्यस्थित करने के लिए लोहे की बेरिकेंटिंग अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुये करेंगें। अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सीकर सडक मार्ग की मरम्मत व पेचवर्क करवायेंगे। मण्ढा-खाटू एवं चौमूं पुरोहितान मार्ग पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावें।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने निर्देश दिए कि संपूर्ण मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का कार्य नियमित रूप से किया जावे। डोर-टू-डोर होटल एवं ढाबों के कचरे का निस्तारण का कार्य करना सुनिश्चित करावें। मेले के दौरान अस्थायी पेशाब घर एवं शौचालयों की पर्याप्त सफाई की व्यवस्था की जावें। कचरा पात्रों की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जायेगी। प्रत्येक धर्मशाला के सामने पर्याप्त संख्या में कचरा पात्र रखवाये जावें।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने निर्देशित किया है कि मेला अवधि तक निरन्तर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावें। सड़क पर एलईडी लाईट्स लगवाकर रोशनी की जावें। अधीक्षण अभियता, एवीएनएल द्वारा मेला स्थान पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। ढीले तार और टेढे पोल्स को व्यवस्थित करवाया जाये। मेला परिसर एवं आम रास्ते से जाने वाली विद्युत लाईन झण्डे आदि को नहीं छूये, यह सुनिश्चित किया जायें। विद्युत लाईन पर्याप्त उंचाई पर हो। पुलिस अधीक्षक सीकर मेले में सम्पूर्ण भारत से आनेवाले यात्रियों की संख्या को मध्यनजर रखते हुये व्यापक इंतजाम करना सुनिश्चित करेंगें।
मेले में कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए गृह विभाग के समस्त निर्देशों की पालना कराना और पर्याप्त संख्या में अधिकारी, जाप्ता तैनातगी की जावें। मेला कंट्रोल रूम, मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, लखदातार ग्राउण्ड जैसे अन्य बिन्दुओं पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम मंदिर कमेटी द्वारा लगवाया जाये।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने निर्देश दिए कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सीकर के द्वारा अतिरिक्त बसें लगाई जावे। प्राईवेट पार्किंग स्थलों पर नियंत्रण रखा जाए जिससे श्रृदालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। ई-रिक्शा के रूट का निर्धारण कर उनका किराया तय किया जावें। ई-रिक्शा के संचालन तथा उनके पार्किंग स्थान की सुचारू व्यवस्था होना सुनिश्चित करावें। पार्किंग व्यवस्था मन्दिर कमेटी, नगरपालिका एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मिलकर करेगे। व्यवस्थाओं को सफल बनाने में नियंत्रण कक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, नियंत्रण कक्ष के समग्र प्रभारी मेला मजिस्ट्रेट होंगें।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने निर्देशित किया है कि रसद अधिकारी द्वारा गठित टीम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में एवं खाद्य निरीक्षक के साथ सैम्पल्स लेगी तथा मौके पर ही दूषित, मिलावटी सामग्री को नष्ट करायेगी जिला रसद अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि खाटू में अवस्थित होटल, रेस्टोरेन्ट, मंदिर कमेटी रसोई में व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों का ही उपयोग हो। यदि कोई घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग करें तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीकर मेले में आने वाले यात्रियों के लिए स्वच्छ जल वितरण की उचित व्यवस्था करेंगे। जल सप्लाई के लिए पर्याप्त संख्या मे आवश्यकतानुसार मेला कमेटी की सहायता से टैंकर लगाये जावें।

उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी में आवश्यक मशीने, उपकरण तथा औषधियां प्रचुर मात्रा में रखी जावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर चिकित्सा विशेषज्ञों की मेला अवधि में ड्यूटी लगाकर उसकी सूचना मेला मजिस्ट्रेट एवं जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधायें 24 घंटे उपलब्ध करवायी जायेगी। मंदिर में कंट्रोल रूम में एक चिकित्सक मय स्टाफ उपलब्ध रहें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद सीकर को कम से कम एक बडी व एक छोटी अग्निशमन मय क्रू मेला स्थल खाटूश्यामजी पर उपलब्ध करायेंगे तथा सभी दुकानदार अग्निशमन यंत्र रखेंगे।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि मेला मजिस्ट्रेट मेला स्थल पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केन्द्र की स्थापना करना सुनिश्चित करेंगे। पशुपालन विभाग, नगर परिषद, सीकर से सम्पर्क कर नगरपालिका के सहयोग से मेला स्थल एवं आस-पास के क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु, मवेशियों पर टैगिंग करते हुए खाटू में संचालित 3 गौशालाओं तथा मंदिर कमेटी की गौशालाओं को संभलावें ।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि बैरिकेटिंग की समस्त व्यवस्था मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना खाटूश्यामजी द्वारा मंदिर कमेटी के व्यय से प्रवेश एवं निकास के लिए नये रास्तों के अनुसार की जायेगी। भिक्षावृति की रोकथाम के लिए बाल अधिकारिता विभाग सीकर एवं चाईल्ड हेल्प लाईन सीकर की टीम द्वारा लगातार सर्वे किया जायेगा इस के लिए आवश्यक टीमें गठित की जाकर मानव तस्करी एवं भिक्षावृति की रोकथाम आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button