बेदाग छवि से अपना सेवाकाल पूरा करना कर्मचारी की दक्षता का द्योतक – दिनेश गोविंद
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] समीपवर्ती गांव गोविंद पुरा मे मंगलवार को आयोजित एक साधारण समारोह में शाम 5 बजे स्थानीय शिक्षक मक्खन लाल शर्मा को राज्य सेवा से सेवानिवृत होने पर विप्र सेना नीम का थाना के पदाधिकारियों ने सामाजिक दुपट्टा ओढ़ाकर,रामचरित मानस ग्रंथ भेंटकर तथा भारतीय संस्कृति का प्रतीक साफा बांधकर सम्मानित किया। विप्र सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि बेदाग छवि के साथ कर्त्तव्य निष्ठा से अपना सेवा काल पूरा करना ही कर्मचारी की दक्षता का द्योतक है। जानकारी में हो कि शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निठारा में कार्यरत थे।अपने सेवाकाल में विद्यार्थियों के हितार्थ भौतिक उन्नयन के अनेकानेक कार्य किए हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य कैलाश चंद्र शर्मा आसपुरा, ओमप्रकाश शर्मा टटेरा, राजेंद्र प्रसाद , श्रवण कुमार शर्मा सांवलपुरा , पंकज कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।