रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के आदेशानुसार आज उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र का निरिक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया एन एच 11 सालासर फाटा के पास अत्याधिक सड़क दुर्घटना होती है। जिस पर आज जिला कलेक्टर चुरू के आदेशानुसार निरिक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सहायक अभियंता सानिवि को 22.5 मीटर तक व्यवसायिक संरचना हटाने,सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, सालासर मार्ग हेतु साइन बोर्ड लगाने के आदेश फरमाये। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को रोड बाऊण्डरी पर आ रहे पेड़ों को छगाने,तथा रोड लाईट लगाने के आदेश दिये। थानाधिकारी रतनगढ़ को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में भारी वाहन के ठहराव रोकने हेतू निर्देश दिये। विकास अधिकारी रतनगढ़ को ग्राम पंचायत लूछ में लगी हाई मास्क लाईट ठिक करवाने तथा रोड बाउण्डरी स्थित होटल मालिकों से भी रोडज्ञके पास वाहन न खड़ा न करने को पाबन्ध किया। निरिक्षण के दोरान पुलिस उपाधीक्षक रतनगढ़, विकास अधिकारी पंचायत समिति रतनगढ़, सहायक अभियंता सानिवि रतनगढ़, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका , पटवारी, गिरदावर मोजूद रहे।