बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान का अवलोकन बगड़ निवासी एवं जयपुर प्रवासी डॉ. विवेक रूंगटा व डॉ. तनु रूंगटा द्वारा किया गया। आईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम ने अतिथियों को परिसर में संचालित संस्थाओं के विषय में अवगत करवाया। जिसके उपरान्त अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल, कार्यशालाओं में प्रयोग होने वाली मशीनरी, टूल्स के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए परिसर का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत आईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम, प्रबंधन समिति सदस्य देवेन्द्र जांगिड़ एवं नवीन सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा पहनाकर किया गया एवं स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित तोप का मॉडल भेंट किया गया।