रामस्वरूप सैनी का छात्रावास समिति ने
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बास्केटबॉल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व खेल के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल में युवाओं के चयन में अहम योगदान देने वाले शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप सैनी को विभागीय पदोन्नति में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की ओर से छात्रावास प्रांगण में साफा व मोतियों की माला पहनाकर, छात्रावास का दुपट्टा व प्रतिक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया के नेतृत्व आयोजित संक्षिप्त व गरिमामय समारोह में आयोजित अभिनंदन में भूमि प्रदाता विनोद गौड़, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया, राहुल बागड़ी, अनिल सैनी, संदीप पिपलोदिया, मुकेश गौड़,नथमल चुनवाल, बाबूलाल सैनी सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।