
सीकर, निर्वाचन विभाग के आदेशों के अनुपालना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित एवं प्रकाशित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की गैर-चुनाव अवधि में भी सतत् मॉनिटरिंग किए जाने के लिए जिला स्तरीय मीडिया एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशन में की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने सदस्यों के साथ दायित्वों के संबंध में चर्चा करते हुए गैर चुनाव अवधि में भी सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की जानकारी प्रदान करते हुए गैर-चुनाव अवधि में भी मीडिया पर प्रसारित होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की सतत् निगरानी के महत्व से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया आमजन तक सूचना पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है, लेकिन इसके दुरुपयोग की संभावना भी बनी रहती है। निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मिथ्या सूचनाओं की त्वरित पहचान, सत्यापन एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में सीकर एसडीएम निखिल कुमार, सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सहायक कलेक्टर मुख्यालय कुनाल राहड़, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश महिर्षि, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सोमेन्द्र पुनिया, स्वतंत्र पत्रकार पवन जोशी, निर्वाचन शाखा प्रभारी चंद्र प्रकाश भडिया उपस्थित रहें।