फतेहपुर शेखावाटी, मनुष्य में संघर्ष करने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम असंभव नही है। फतेहपुर उपखंड के गांव ठिठावता पीरान के विरेन्द्र सिंह राठौड़ वर्तमान में फतेहपुर तहसील कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट पद पर कार्यरत है। उन्होने 26 व 29 दिसम्बर को 14 वा राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 शादुल स्पोर्ट्स बीकानेर में लंबी कुद ऊंची कूद में दो सिल्वर मेडल जीत तहसील का नाम रोशन किया है। राठौड़ अब स्टेट लेवल प्रतियोगिता के आधार पर चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली नेशनल पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 से 20 फरवरी 2025 भाग लेंगे।