चौकीदार और एटीएम Guards की सतर्कता से चोर और ठग गिरफ्तार
चौकीदार और एटीएम Guards को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में करवाया जावेगा सम्मानित
झुंझुनू, आज 31-12-2024 को जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि झुझुनूं जिले में दो घटनाओं (कस्बा नवलगढ़ व कस्बा बिसाउ) में चौकीदार और एटीएम Guards की सतर्कता से चोर और ठग कुल 05 मुल्जिमान गिरफ्तार किए गए और लाखों के आभूषण बरामद हुए। एसपी ने चौकीदार नासीर खान और एटीएम Guards राजेन्द्र सिंह, लालचंद, अमित कुमार व पेमेंट सर्विसेज सीनियर चैनल एग्जीक्यूटिव कुलदीप सिंह को उनकी सतर्कता के लिए सम्मानित किया गया। चौकीदार और एटीएम Guards को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करवाया जावेगा ।
1 27/28.12.2024 की रात्रि को कस्बा बिसाऊ में सोनी ज्वैलर्स दुकान से चोरी कर भाग रहे चोरों को वहां मौजूद चौकीदार नासीर खान पुत्र फतु खान जाति कायमखानी उम्र 60 साल निवासी वार्ड नम्बर 21 बिसाऊ, जिला झुझुनूं द्वारा रोकने की कोशिश की, परन्तु चोर चौकीदार को भय दिखाकर भागने में सफल रहे। उक्त नासीर खान द्वारा तत्काल थाना बिसाऊ को सूचना दी जिस पर तीन चोर मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार किये जाकर लगभग 2.5 लाख रूपये के चोरी आभूषण बरामद किये गये।
- 29-12-2024 को कस्बा नवलगढ़ स्थित एटीएम पर मुल्जिमान द्वारा रूपये फंसाने हेतु एटीएम मशीन में पट्टी लगा दी गई। पट्टी लगाने से रूपये खाते से आहरित होकर मशीन में फंसकर रह जाते थे जिनको मुल्जिमान द्वारा बाद में निकालकर ले जाते। एटीएम Guards राजेन्द्र सिंह पुत्र लादुराम निवासी बलवन्तपुरा थाना नवलगढ, लालचन्द पुत्र समर्थ कुमार निवासी बडवासी थाना नवलगढ व अमित कुमार पुत्र सुरतलाल निवासी मिठारवालो की ढाणी को मुल्जिमान की गतिविधियां संदिग्ध लगने एवं एक एटीएम मशीन में 20,000 रूपये फंसने पर हिताची पेमेंट सर्विसेज सीनियर चैनल एग्जीक्यूटिव कुलदीप सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाति राजपुत निवासी जेरठी जिला सीकर को सूचना दी गई। जिस पर कुलदीप द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त तीनों Guards एवं कुलदीप द्वारा मुल्जिमान पर निरंतर निगरानी रखकर तत्काल पुलिस को सूचना देकर दो मुल्जिमान को गिरफ्तार करवाया गया।