रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 38वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में मंगलवार को सिटी चैंप्स रतनगढ़ और बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सुबह पहला मैच सिटी चैंप्स रतनगढ़ और चूरू एकेडमी के मध्य खेला गया । सिटी चैंप्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखन भारती के 59 रन, नदीम चेजारा 37 रन और अबूबकर के 36 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में रोमांचक मुकाबले में चूरू की टीम 177 रन ही बना पाई और सिटी चैंप्स ने 7 रन के अंतर से मैच जीत लिया । सिटी चैंप्स के लखन भारती को 59 रन बनाने और 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच यंगस्टार क्लब रतनगढ़ और बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं के मध्य हुआ । झुंझुनूं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में डेविड सिंह के 83 रन की मदद से 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में यंगस्टार क्लब 137 रन ही बना पाई । झुंझुनूं ने 51 रन से मैच जीत लिया । झुंझुनूं के महेश सिंह को 34 रन बनाने और 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । बुधवार को फाइनल मैच सिटी चैंप्स रतनगढ़ व बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं के मध्य खेला जाएगा । मैच के पश्चात प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि, पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत, जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा, चूरू जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा, रघुनाथ विद्यालय के उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा व जालान ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया के आतिथ्य में होगा ।