दांतारामगढ तहसील के गांव मेई में
सीकर, आज रविवार को भीम सेना की बैठक दांतारामगढ तहसील के गांव मेई में रखी गयी जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर लाल नावरिया ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम सेना संस्था प्रमुख अनिल तिड़दिया तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अनिल पालीवाल तथा एड.मनोज कुमावत थे । भीम सेना जिला प्रभारी घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि सामाजिक एकता की चर्चा को लेकर तथा कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें गोपाल लाल वर्मा को सीकर जिला महासचिव तथा रमेश नावरिया को तहसील दांतारामगढ का अध्यक्ष बनाया गया ,इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेई की कार्यकारिणी की घोषणा कि गयी जिसमें कपिल वर्मा को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी तथा राजेन्द्र नावरिया सह – प्रभारी, संतोष खटीक अध्यक्ष, लेखराज मीणा व.उपाध्यक्ष, महेश मीणा व.उपाध्यक्ष, बिहारी लाल सांखला उपाध्यक्ष, मुकेश नावरिया सचिव, बाबुलाल मीणा कोषाध्यक्ष, बलराम नावरिया संगठन मंत्री, प्रकाश वर्मा संयुक्त सचिव, मांगीलाल वर्मा कार्यालय प्रभारी, बनवारी लाल वर्मा संयुक्त सचिव, पवन वर्मा मीडिया प्रभारी, सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी, घीसालाल खटीक संगठन मंत्री, राजु सांखला बाबा साहेब जयंती कार्यक्रम प्रभारी सहित सभी को जिम्मेदारी सोंपी गयी सभी नव – पदाधिकारियों को माला ओर नीला दुपट्टा पहनाया गया तथा सभी ने बाबा साहेब के चरणों में पुष्प अर्पित कर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मनीष बुनकर ,विनोद नावरिया, रामेश्वर लाल वर्मा, मालीराम वर्मा, नारायण वर्मा, मनोज बागड़ी ,पुरण सांखला, महेन्द्र सांखला सहित सभी लोग मोजुद रहे।