अंबेडकर भवन झुंझुनू में
झुंझुनू, एफर्ट्स का चेक वितरण कार्यक्रम एवं स्थापना दिवस अंबेडकर भवन झुंझुनू में कोरोना की गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए संपन्न हुआ । जिसमें संस्थान के पवन कुमार आलड़िया क्यामसर ने बताया कि 14 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चैक वितरित किए गए जिसकी कुल राशि 165000 रु थी। संस्थान के सीताराम बास बुडाना ने बताया कि 1 वर्ष में दूसरी बार बच्चों को सहायता राशि एफर्ट्स के द्वारा उपलब्ध करवाई गई। समाज के भामाशाहो से 300000 रु आज प्राप्त हुए है। कार्यक्रम में समाज के सम्मानित अतिथि के रुप में पित्तराम सिंह काला ने कहा कि एफर्ट्स से वे शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं और हमेशा इसका सदस्य बना रहूंगा। चूरू डीईओ संपत राम बारूपाल ने कहा कि इस संस्था से जुड़कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। प्रहलाद देवठिया पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने कहा कि मैं ऐसी संस्था पहली बार देख रहा हूं, जो इस प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करवाती है। रतनगढ़ BDO दिलीप ने अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित कर रहे हो उसके लिए समर्पित होकर मेहनत करो। डॉ. भंवर लाल सर्वा सीएमएचओ चुरु ने कोरोना से बचाव व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. शीशराम गोठवाल पूर्व पीएमओ खेतान अस्पताल , पूर्व प्राचार्य जयलाल सिंह सरोवा और महावीर सिंह सानेल ने भी अपने विचारों से अवगत कराया और सभी ने एफर्ट्स की कार्यशैली व पारदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार आलड़िया क्यामसर ने किया।