भिरानी पुलिस की तानाशाही के विरूद्ध धरना शुरू
छानी बड़ी के ग्रामीणों के द्वारा उपतहसील कार्यलय के सामने
भादरा (सत्यनारायण भाकर) उपखण्ड के गांव छानी बड़ी मे भिरानी पुलिस की तानासाही के चलते उनके विरुद्ध आज ग्रामीणों ने उपतहसील कार्यलय के सामने धरना शुरू किया। परिवादी रोहतास पांडर ने बताया कि 19 जून को रात्रि में मेरे घर मे 30 लोगो के करीब व्यक्ति आए और उसके साथ व उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे जिसमे उसके परिवार को काफी चोटे पहुंची वो लोग मेरे घर से मेरे कीमती कागज व पैसे भी चुरा ले गए मैंने उसकी सूचना भिरानी पुलिस को दी लेकिन भिरानी पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए अपनी तरफ से एफआईआर बनाई उसके सबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। छानी बड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल ने बताया कि स्थानीय पुलिस अपनी मनमानी करती है कोई भी आम आदमी जाए तो उसकी सुने बिना ही उसको धमकाकर थाने से निकाल देते है लोगो की FIR 6-7 महीने से पड़ी हुई है जिसमेंअभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है भादरा सर्कल पुलिस की ही तानाशाही चल रही हैं ऐसे ही भादरा थाने में आमजन को धमकाकर निकाल दिया जाता हैं। एफआईआर दर्ज नही की जाती हैं जल्द ही दोषि पुलिस प्रशासन ओर अपराधियों पर कार्यवाही नही हुई तो हम आन्दोलन को ओर तेज करेगे। इसी के चलते आज धरने पर रोहताश पांडर,अंजनी बंसल बंसल ,मोहन पुनिया, रामनिवास सहारण सुलतान, सरजीत मैंहला, जयनारायण, भरतसिंह पांडर,रामेस्वर लाल, जयपाल, सुरेश, सतवीर, धनाराम, जीतू, विनोद, भूपेन्द्र विक्रम, विकास पांडर आदि धरने पर बैठे।