भीम आर्मी टीम सीकर द्वारा
जाजोद (अरविन्द कुमार) रींगस कस्बे में स्थित अंबेडकर पार्क में आज भीम आर्मी टीम सीकर द्वारा शहीद दीपचंद वर्मा को श्रद्धांजलि दी। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रेबन सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की पार्टी पर बुधवार सुबह आतंकी हमले में बावड़ी निवासी सीआरपीएफ जवान दीपचंद वर्मा शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार सोपोर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर बुधवार को सुबह आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमे तीन जवान और दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान बावड़ी निवासी सैनिक दीपचन्द वर्मा शहीद हो गया।शहीद दीपचंद वर्मा 179 बटालियन में हैड कांस्टेबल के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे। मेघवाल ने कहा कि शहीद दीपचंद वर्मा ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। मेघवाल ने प्रधानमंत्री से दुश्मनों से शहीद की शहादत का बदला लेने की मांग की। इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाअध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल, मंजित सीआईडी, संजु राजस्थान पुलिस,पोंटिंग बावडी, संजु वर्मा मुण्डरु , राहुल देव , पुर्णमल ढेणवाल, श्रवण खींची, राहुल कटारिया , रमेश ठेकेदार, कालु सोथलिया,आदि सदस्य मौजूद रहे।