नलों में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी
बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड मुख्यालय होते हुए भी बुहाना कस्बे में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान है करणी सेना जिला उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तोमर के नेतृत्व में आज बुधवार को जल संसाधन मंत्री के नाम बुहाना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बुहाना कस्बे को 17 वार्डों में विभाजित किया गया है जिनमें से एक भी वार्ड में सही तरीके से पानी सप्लाई नहीं हो रही है। पंचायत द्वारा 5 टैंकरों की स्वीकृति दी जाती है उन 5 टैंकरों को भी मिलीभगत द्वारा वार्डों में नहीं पहुंचाया जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। महिला व बच्चे सभी तपती धूप के अंदर भी पानी लाने के लिए 1 – 2 किलोमीटर पैदल चल कर जाते हैं या टैंकरों से पानी गिरवाना पड़ता है। लोगों को टैंकरों से पानी महंगी रेट पर मिलता है। शीघ्र ही पेयजल की समस्या के समाधान करने के लिए एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रमोद कुमार, सुधीर, सुनील सिहोड़िया, राहुल, ओम प्रकाश, भागीरथ, सुदेश, सत्यवीर ,पप्पू, पंकज आदि युवा मौजूद थे।