न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुंझुनू के गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. इंटीग्रेटेड कॉर्स की छात्राओं ने राजस्थान की भौगोलिक व सांस्कृतिक विरासत को रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि आज के दिन रियासतों का एकीकरण कर राजस्थान का वर्तमान स्वरूप सामने आया जो एकता को दर्शाता है। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि राजस्थान वीरों की धरती है। यहां का इतिहास गौरवपूर्ण व शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है, जो कि राजस्थान नाम की सार्थकता को दर्शाता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।