ताजा खबरसीकर

भोपतपुरा में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक ही पक्ष के सात घायल,एक रैफर

न्यायालय स्थगन की भूमि पर बुवाई करने लगे, दूसरे पक्ष ने रोक-टोक की तो की मारपीट

रींगस, [अरविन्द कुमार] कस्बे में कल शाम भोपतपुरा के जोधपुरा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही पक्ष के 7 जने घायल हो गए,जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया। पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि पुलिस थाने पर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने की सूचना मिली मौके पर पहुंचे तो वहां एक ही पक्ष के सात जने घायल थे जिनका डॉ सुखदेव सिंह महला के द्वारा उपचार किया गया। मारपीट में घायल कमला देवी (55) पत्नी आसाराम, ओमप्रकाश (30), हीरालाल (38) पुत्र गण आसाराम, गोपी राम (55), बनवारी लाल (53) पुत्र गण पोखरमल, संतोष देवी (40) पत्नी बनवारीलाल, विमला देवी (38) पत्नी महादेव सभी निवासी भोपतपुरा घायल हो गए जिनका रींगस सीएचसी में उपचार करवाया गया। उनमें से कमला देवी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया।घायल युवक हीरालाल ने बताया कि दूसरे पक्ष के राजेश, रामेश्वर लाल, मोहन, भागीरथ मल, मोती राम, पप्पू राम, हरफूल, राहुल, राजेश, राकेश, सरोज, कमला, सुमित्रा, सुशीला, सुमन, माया आदि के द्वारा न्यायालय स्थगन की भूमि पर बुवाई करवाई जा रही थी रोक टोक करने पर आंखों में मिर्ची डालकर लाठी, सरियों से मारपीट की गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button