सूरमय पहाड़ियो के बीच बना है ये पैलेस
नीमकाथाना(कैलाश बबेरवाल) सीकर से कोटपुतली हाईवे 37 B नीमकाथाना बाईपास पर आज गुरुवार को होटल गणपति पैलेस का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधायक सुरेश मोदी, पूर्व आईएएस अधिकारी केएल मीणा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान एवं आदिवासी श्री मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर, पार्षद महेंद्र गोयल, परशाराम सिंह सरपंच महावा, सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी सुर ज्ञान सिंह मीणा, मीन सेना के प्रभारी राजेश मीणा, पूर्व सरपंच ग्यारसी लाल मीणा नयाबास आदि ने शिरकत की। होटल के संचालक संजीव कुमार मीणा ने बताया की करीब 800 गज में बने इस आलीशान होटल में 23 रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, शानदार रेस्टोरेंट्स है। होटल में प्राचीन कलाकृति के भिति-चित्र सजाए हुए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल की तर्ज पर डायनिंग हॉल एंव कमरों में बेहतरीन मैज सजाई गई है। 4 मंजिला इस होटल परिसर में शानदार गार्डन भी बनाया गया है। पैलेस में फाइव स्टार होटलों मे काम किए अनुभवी स्पेशली कुक और वेटर बुलाये है। सुरमय पहाड़ियों के बीच बनी यह होटल पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती नजर आती है। कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया। बाहर से आए मेहमानों का समाजसेवी रामनिवास मीणा खादरा, सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल मीणा, राजू मीणा ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष यादव कुरबडा़, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सैनी, पूर्ण सिंह गाँवड़ी, पहलाद वर्मा, भीम सिंह मीणा, रमेश वर्मा, राहुल मीणा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।