जयपुर से आई टीम ने खंगाले रिकॉर्ड
झुंझुनूं नगर परिषद से लगातार आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतो पर शुक्रवार को जयपुर से डीएलबी की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने कई घंटो तक नगरपरिषद के अधिकारियो से पुछताछ की। इसके साथ ही विभिन्न कामो से सम्बंधित फाइलो को भी खंगाला। डीडीआर रेणू खण्डेलवाल ने झुंझुनूं नगरपरिषद द्वारा पिछले चार वर्षो में सीज किये गये अवैध निमार्ण कार्यो की फाइल बनाकर देने की बात कही। साथ ही सीज किये गये काम्पलेक्स, बिल्डिंग की सीज तोडकर कार्य चालू करने वालो पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिये। पिछले काफी समय से झुंझुनूं नगरपरिषद से जयपुर बैठे उच्च अधिकारियो को भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायत पहुंच रही थी। विपक्षी पार्षदो द्वारा भी कई बार झुंझुनूं नगरपरिषद में भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलेक्टर व जयपुर बैठे उच्च अधिकारियो को शिकायत भी गई थी। लगातार मिल रही शिकायतो के बाद टीम ने आज शुक्रवार को झुंंझुनूं नगरपरिषद पहुचंकर आयुक्त का प्रभार सम्भाल रही अनिता खीचड सहित अन्य अधिकारियो से पुछताछ की। साथ ही कामो में लापरवाही नही बरतने के निर्देश भी दिये। गौरतलब है की कुछ दिनो पहले झुंझुनूं नगरपरिषद के आयुक्त विनयपाल, भाजपा पार्षद मनोज कुमावत को एसीबी जयपुर ने जमीन पर प्लाटिंग की एवज मे एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही जयपुर बैठे उच्च अधिकारी जांच पडताल के लिए आ रहे है।