चुरूताजा खबर

चूरू के आठ युवा एक साथ बने सब इंस्पेक्टर

दिल्ली पुलिस में

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), default quality

अपने लक्ष्य के लिए समर्पण व एकाग्रता के साथ यदि मन में कड़ी मेहनत का जुनून हो तो फिर कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। चूरू के आठ युवाओं के एक साथ दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन ने एक बार फिर इसी बात को साबित किया है। बड़ी बात यह है कि एसएससी (सीपीओ) 2017 परीक्षा के जरिए चयनित हुए चूरू के इन युवाओं में से अधिकांश ने अपनी सफलता के सोपान सेल्फ स्टडी के दम पर तय किए हैं। चयन से उत्साहित चूरू के वार्ड 4 के युवा मनीष तंवर बताते हैं कि उन्होंने बी.टेक किया है। इससे पहले उनका चयन बैंकिंग में भी हो चुका है लेकिन उन्हें इस परीक्षा से उम्मीद थी और इसी नौकरी में जाने का सपना था। मनीष ने बताया कि उन्होंने बी. टेक के दौरान ही इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी और सेल्फ स्टडी से ही अपना मुकाम तय किया है। मनीष के पिता पवन कुमार तंवर कलक्ट्रेट में उप विधि परामर्शी हैं तथा माता किरण एक गृहिणी हैं। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजनों के साथ-साथ अपनी बहिन डॉ.अंकिता को दिया है। पूनिया कॉलोनी निवासी सूबेदार सुभाष चंद्र दायमा के बेटी भाग्यश्री ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इससे पहले उनका चयन जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर तथा फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर भी हो चुका है लेकिन उनका मन यही दिल्ली पुलिस की यूनिफार्म वाली नौकरी करने का है। वे बताती हैं कि चार-पांच माह की कड़ी मेहनत और स्वाध्याय ने उनका मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा तैयारी करते समय सब कुछ पढ़ लेना चाहते हैं जबकि यह सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किस परीक्षा के लिए हमें क्या पढ़ना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को दिया जिन्होंने हर परिस्थिति में उसे सपोर्ट किया। भाग्यश्री की पूरी विद्यालयी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में हुई है। लालासर बणीरोतान के दयाचंद जाट के बेटे इंद्रजीत ने प्राइवेट जॉब करते हुए यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने कोई कोचिंग वगैरह नहीं ली। ऑनलाईन टेस्ट सीरिज का सहारा जरूर लिया। वे कहते हैं कि युवाओं की गाइडेंस के लिए कोचिंग महत्वपूर्ण है लेकिन पढ़ना तो खुद उन्हें ही होता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और अपने परिवार को दिया। इनके अलावा वन विहार कॉलोनी के सौरभ मोगा, चेलाना बास की सुमन कुमारी, बैरासर मांझला के सचिन, खारिया कनीराम के रामचंद्र तथा पहाड़सर के योगेश पूनिया का चयन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए हुआ है।

Related Articles

Back to top button