झुंझुनूताजा खबर

भुडनपुरा के लोगों ने दिए 10 क्विंटल गेहूं

करीब 2500 मास्क वितरण भी किये

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] आपणी रसोई बुहाना फाटक सर्व समाज के लोगो द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब असहाय व बेसहारा लोगों को उनके पास तैयार कर खाने के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है। जिससे कई सैकड़ों निर्धन लोगो को खाना मिल पा रहा है , जिसके लिए एडवोकेट हवासिंह भुडनपुरा की अगुवाई में ग्राम भुडनपुरा के बलवान चौहान, लक्षमी नारायण पुजारी, अमर सिंह सीगड़ माडू की ढाणी, सुमेर , सुभाष, गोपीचंद, लख्मी, रामकुमार चौहान सब ने मिलकर 10 क्विंटल गेहूं मदद के लिए दिए हैं l राहुल चौहान और हरीश चौहान का गेहूं इकट्ठा करने में विशेष योगदान रहा। साथ ही समस्त ग्राम वासियों से भी अपील कि आपणी रसोई के लिए अपनी इच्छा के अनुसार दान व सहयोग कर संकट की इस घड़ी में गरीब व निर्धन लोगो तक खाना पहुंचाने में भागीदार बने l आपणी रसोई के संचालक सदस्यों ने सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया हवासिंह एडवोकेट भुडनपुरा ने ग्राम कुलोठ खुर्द , भुडनपुरा, रूपपुरा , पन्नेसिंहपुरा व चांदुसिंहपुरा में करीब 2500 मास्क वितरण भी किये हैं l

Related Articles

Back to top button