नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत
झुंझुनू, भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थो की समस्या के निस्तारण के लिये नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुन्झुनू एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति, फिट इण्डिया-हिट इण्डिया एवं कोरोना जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन 19 से 24 सितम्बर 2020 तक किया जायेगा। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि 19 को प्रातः 10 बजे कलेक्टे्रट से यह रैली रवाना होगी। इसके बाद आदर्शनगर, बगड़, खुडाना, गोठड़ा नूनियां होते हुए चिड़ावा एवं सूरजगढ़ पंहुचेगी, जहां पर रात्रि विश्राम होगा। 20 को प्रातः 7 बजे सूरजगढ से रवाना होकर लोटिया, बड़बर, बुहाना, कालाखरी, हम्मीरवास, सिंघाना, गोठड़ा होते हुए खेतड़ी पंहुचकर रात्रि विश्राम किया जाएगा। 21 को प्रातः 7 बजे खेतड़ी से रवाना होकर बीलवा, भिटेरा, कुम्हारों की ढ़ाणी, बड़ाउ, रसूलपुर, चंवरा कैम्प, मैनपुरा, खरवासा की ढ़ाणी, ऋषियों की ढ़ाणी, खेदड़ों की ढ़ाणी, गुढ़ागौड़जी होते हुए उदयपुरवाटी में रात्रि विश्राम होगा। 22 सिम्बर को प्रातः 7 बजे उदयपुरवाटी से रवाना होकर परसरामपुरा-झाझड़, नवलगढ़, डूण्डलोद, मुकुन्दगढ़ मण्डी, चूड़ी अजीतगढ़ होते हुए मण्डावा पंहुचकर रात्रि विश्राम करेगी। 23 को प्रातः 7 बजे मण्डावा से रवाना होकर कुहाड़ू, कोलाली, कुल्हरियों की ढ़ाणी, पिलानी खुदर्, गांगियासर, निराधनूं , अलसीसर में रात्रि विश्राम होगा। 24 सितम्बर को प्रातः 7 बजे अलसीसर से रवाना होकर धनुरी होते हुए झुंझुनू पंहुचेगी, जहां पर समापन समारोह आयोजित होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि साईकिल रैली में प्रतिभागियों के भोजन,अल्पाहार,आवास एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक तथा जानकारी युक्त मोबाईल वैन/रथ की व्यवस्था विभाग के द्वारा की जायेगी। साईकिल रैली हेतु प्रतिभागियों का चयन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं द्वारा किया जाएगा।