ताजा खबरसीकर

कुमावत व शर्मा राज्य स्तर पर सम्मानित

राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सचिव को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत एवं सचिव पवन कुमार शर्मा को राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के समय प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवटी के प्रिंसिपल कुमावत एवं स्थानीय संघ पलसाना के सचिव पवन शर्मा द्वारा दी गई सेवा ने मानवता की मिसाल कायम की है। कुमावत अधिकारी के पद पर रहते हुए महामारी के दौरान जहां दिन रात लगे रहे । वही योद्धा की भांति स्काउटर के रूप में पवन कुमार शर्मा ने योद्धा बनकर कोविड-19 में अनुकरणीय कार्य किया है। इसके लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के साथ श्रेष्ठ स्थानीय संघ पलसाना को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशंसा पत्र स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महान्ति द्वारा कोविड-19 समयावधि में मास्क सिलाई करके वितरण करना , भोजन पैकेट वितरण, राशन सामग्री वितरण, स्पीकर से आम जनता में जागृति लाना, जनचेतना कार्यक्रम के साथ-साथ आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित कर स्काउट गाइड संगठन में निष्ठापूर्वक सक्रिय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कुमावत ने करीब 60 विद्यालयों का निरीक्षण कर करीब 70 हजार की कोटामनी एकत्रित करके एक मिसाल ही कायम नहीं की बल्कि जिले में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड स्थापित किया । जिसको मंडल एवं राज्य स्तर पर सराहा गया।

Related Articles

Back to top button