चुरूताजा खबर

बिजली चोरों पर कसेगी नकेल

जिला कलक्टर संदेश नायक ने विद्युत आपूर्ति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू, जिले में बिजली चोरी पर रोकथाम के लिए विद्युत निगम की ओर से प्रशासन व पुलिस के सहयोग से काॅम्बिंग ऑपरेशन चलाए जाएंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विद्युत आपूर्ति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी ऐसे चोरी वाले प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरू करे और लोगों को इस बात के लिए जागरुक करें कि वे बिजली चोरी नहीं करें तथा न ही किसी प्रकार की चोरी में सहयोग करें। इसके बाद प्रशासन व पुलिस को साथ लेकर एक काॅम्बिंग ऑपरेशन चलाएं ताकि इस तरह राजस्व घाटा पहुंचाने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों पर समुचित कार्यवाही करें ताकि दूसरे लोगों को भी सबक मिले तथा लोगों में इस प्रकार की प्रवृत्ति नहीं पनपे। बिजली चोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी विजिलेंस एक्टिविटी एवं फील्ड मूवमेंट बढाएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों को अनावश्यक किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करें तथा देखें कि लोगों की समस्याओं का विभाग के कर्मचारी-अधिकारी समयबद्ध ढंग से रिस्पाॅण्ड करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के फोन काॅल व शिकायतें रिसीव होनी चाहिए तथा उन्हें समुचित ढंग से रिस्पाॅन्स मिलना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि समयबद्ध से ट्रांसफार्मर बदलें, ढीले तार कसवाने जैसी एक्टिविटी चालू रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों से क्षेत्रावार फीडबैक लिया तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व फीडबैक पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न गांवों से प्राप्त कम वोल्टेज की समस्या का भी समुचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रा में अनावश्यक चल रहे सिंगल फेज ट्यूबवैल के बिल यदि नहीं भरे जा रहे हैं तो संबंध विच्छेद सहित जरूरी कार्यवाही करें। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसीईओ डाॅ नरेंद्र चैधरी सहित डिस्काॅम के जिलेभर के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंतागण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button