चुरूताजा खबर

अगले 6 माह में विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से कम लानी है, बकाया राजस्व वसूली पर पूरा ध्यान देवे – ऊर्जा मंत्री

बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें

चूरू, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को तीनों विद्युत वितरण निगमों के अधिकारियों से वी.सी के माध्यम से जयपुर से बातचीत की। अगले 6 माह में विद्युत छीजत को 15 प्रतिशत से कम करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा सभी को पूरी जिम्मेदारी से मिलकर यह संकल्प लेना है कि अगले 6 माह में टी एण्ड डी लॉसेज 15 प्रतिशत तक लाना है।
राजस्व वसूली पर पूरा फोकस – ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बकाया राजस्व वसूली पर पूरा ध्यान देवें व जहां भी बकाया है उसे वसूल कर बकाया स्थिति शून्य पर लायें।
खराब मीटर बदलें – ऊर्जा मंत्री ने खराब मीटर बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि खराब मीटर अभियान के रूप सही करावें। उन्होंने कहा कि हाई लॉसेज एरिया में भी जहां खराब मीटर है उन्हें बदला जावे।
बिजली चोरी के विरूद्ध कार्यवाही- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करें व एफआईआर दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी की जाती है, उसके विरूद्ध कार्यवाही करें, ट्रांसफार्मर जब्त करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कहीं अवैध ट्रांसफार्मर बेचते देखे तो उसे जब्त करें व उनके विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज करावें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विजिलेंस पर विशेष ध्यान दिया जावे व रात को भी विजिलेंस करके बिजली चोरी पकड़ी जावे। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर किसी भी तरह बिजली चोरी का पता करावें व बिजली चोरी रोके। उन्होंने कहा कि नीचे स्तर तक सूचना तंत्र मजबूत रखें। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अच्छा कार्य करें उसे पुरस्कृत करें व सही कार्य नहीं करने वालों पर जिम्मेदारी डाली जावे व उनके विरूद्ध कार्यवाही करावें। टी एण्ड डी लॉसेज कम नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करावें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहां कहीं बिजली चोरी की कार्यवाही करें, विजिलेंस करें। आवश्यकता होने पर पुलिस जाब्ता के साथ पूरी तैयारी से जावें। बड़े स्तर पर कार्यवाही करावें। ऊर्जा मंत्री ने चूरू, मथानिया, जोधपुर जिला वृत्त, अनूपगढ़, बिलाड़ा, फलौदी, बीकानेर पर जहां अधिक लॉसेज है विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरी प्लानिंग व व्यवस्थित तरीके से विजिलेंस की कार्यवाही करें। पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग लेवें।प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग अजिताभ शर्मा ने वीसी में कहा कि टीएण्डडी लॉसेज हर हालत में 15 प्रतिशत तक लाना है। उन्हाेंने कहा कि सभी सही प्रयास करेंगे तो आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे व इसके नीचे भी लाना है। उन्हाेंने कहा कि विजिलेंस की कार्यवाही के समय पुलिस का सहयोग लेवें ताकि दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि जहां कहीं बाधा पहुंचने की घटनाएं हो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित होकर कार्यवाही करें, पूरा प्लान बनाकर एक्शन लेवें। विजिलेंस कार्यवाही की संख्या बढायें। उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता प्रो एक्टिव होकर वर्क करें व सही तरह से मॉनिटरिंग करें। ऊर्जा मंत्री व प्रमुख शासन सचिव ने सीधे अधिशाषी अभियंताओं से बात की व उनके वहां लॉसेज बढने के कारण जाने व उसे 15 प्रतिशत तक लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंताओं मथानिया, सार्दुल शहर, फलोदी से भी बात की। प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने वीसी में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा लॉसेज में कमी करने के प्रयासों की जानकारी व उठाये गये कदमों के बारे में बताते हुए कहा कि जोधपुर डिस्कॉम 15 प्रतिशत से नीचे टीएण्डडी लॉसेज लाने का कार्य कंफर्म कर लेगा। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि जोधपुर जिला वृत्त व बीकोनर जिला वृत्त पर विशेष फोकस किया है, विशेष विजिलेंस के द्वारा 7 हजार बिजली चोरी पकड़ी है व 8 करोड़ 50 लाख का आंकलन किया है। उन्होंने कहा कि बड़े कनेक्शन में बिजली चोरी पकड़ रहे है। सभी तरह के उपभोक्ता कवर हो रहे है। उन्होंने कहा कि पी डी सी वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंनें कहा कि मार्च तक 15 प्रतिशत लॉसेज ले आयेंगे। उन्होंने कहा कि चार-पांच डिवीजन में 13 सौ बिजली चोरी पकड़ी है व एफआईआर दर्ज करवायी है। जोधपुर डिस्कॉम के न्यू पॉवर हाउस स्थित सभागार में वीसी में प्रबन्ध निदेशक के अलावा निदेशक तकनीकी के पी वर्मा , निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह चारण, मुख्य लेखा नियंत्रक एस के गोयल, टीए टू एमडी बी एल दहिया, अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) ए आर जांगिड़, मुख्य लेखाधिकारी पुष्पा मित्तल, अरविन्द जैन व नवीन सांखला उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button