राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा
चूरू, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा जिले में अप्रवासी श्रमिकों का आरएसएलडीसी की वेबसाईट पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। जिला कौशल समन्वयक अमित कुमार रील ने बताया कि कोरोना महामारी के संकटकाल में आरएसएलडीसी द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर पर प्रदान करने की पहल की है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया के दौरान श्रमिकों से पूर्व कार्य स्थल, कार्य एवं प्रशिक्षण कार्य चयन की जानकारी मांगी गई है ताकि संबंधित कार्य हेतु शॉर्ट टर्म कोर्सेज शुरू किये जा सके। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कोर्सेज से अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा प्रशिक्षित श्रमिकों को उप स्किल कर बेहत्तर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 27 हजार 6 सौ 28 प्रवासी श्रमिक आये हैं। समन्वयक ने कहा है कि ई-मित्र या आरएसएलडीसी की वेबसाईट http://livelihood.rajasthan.gov.in/rsldc पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं एवं श्रमिक हेल्पलाईन नम्बर 0141-2715888 पर कॉल कर पंजीयन करवा सकते है।