झुंझुनूताजा खबर

बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में दिया धरना

भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में

झुंझुनू ,प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाई गई बिजली दरों को पुन: वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टे्रट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बबलू चौधरी ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसान विरोधी सरकार करार दिया। सैकड़ों किसानों एवं भाजपा समर्थकों के साथ पहुंचे बबलू चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की जनता से महंगाई पर लगाम कसने के लिए वोट मांगे थे आज उनकी सरकार बनने पर बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है जो ना केवल प्रदेश के किसानों बल्कि पूरी जनता के साथ विश्वासघात है। गौरतलब है कि बिजली दरें बढऩे के साथ ही देश में सबसे अधिक महंगी बिजली राजस्थान की जनता को मिल रही है। इस पर भी भाजपा नेता बबलू चौधरी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश के किसान पहले ही भारी बिजली कटौती एवं रात्रि में बिजली आपूर्ति से प्रताडि़त हैं इस पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी एक अतिरिक्त भार के समान है, यह ना केवल सरकार की वादाखिलाफी है बल्कि किसानों का अपमान भी है। भाजपा शासित पड़ौसी राज्य गुजरात का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गुजरात में बिजली की वर्तमान दरें मात्र मात्र 4.24 रूपये प्रति यूनिट है जबकि राजस्थान में यह छ: रूपये से अधिक कर दी गई है। बबलू चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को आयुष्मान भारत योजना पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा से नफरत भाव के चलते प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की भावी योजना आयुष्मान भारत का लाभ मिलने से वंचित रखा जा रहा है। बबलू चौधरी ने अपने बयानों में नागरिकता कानून संशोधन पर भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गैर जिम्मेदाराना तरीके से प्रदेश के अल्पसंख्यको को भड़काने का कार्य कर रही है एवं उनमें अनुचित डर पैदा कर रही है। जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आये हमारे अपने लोगों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए। धरने को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं धरने के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। वहीं वक्ताओं ने बताया कि अगर हमारी मांगो का समाधान नहीं किया गया तो आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ बिजली की बढ़ी दरों को वापिस लेने, कृषि विद्युत कनेक्शनों की 1666 रुपये प्रति बिल जारी बंद सब्सिडी को बिलों में ही जारी करने की मांग व अन्य किसान समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर जारी अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता होशियार सिंह चारावास ने की । वहीं धरने पर अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button